in

VIDEO लैंडिंग के दौरान प्लेन का पहिया टूटा: फिर लगी आग, पैसेंजर बोलीं- ऐसा लगा अब धरती पर हमारी कहानी खत्म हो गई Today World News

VIDEO लैंडिंग के दौरान प्लेन का पहिया टूटा:  फिर लगी आग, पैसेंजर बोलीं- ऐसा लगा अब धरती पर हमारी कहानी खत्म हो गई Today World News

[ad_1]

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्लेन की खिड़की से धुआं और आग दिखाई दे रही है।

अमेरिकी विमान कंपनी फ्रंटियर एयरलाइंस के विमान का एक पहिया लैंडिंग के दौरान टूट गया। इस विमान ने फ्लोरिडा से प्यूर्टो रिको के सैन जुआन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन लैंडिंग के वक्त इसके फ्रंट लैंडिंग गियर में गड़बड़ी आ गई।

ऑनलाइन वायरल वीडियो में विमान की खिड़की के बाहर धुआं दिखाई देता है, जबकि प्लेन के अंदर से यात्रियों के रोने और प्रार्थना करने की आवाज सुनाई देता है। एक पैसेंजर मेलानी गोंजालेज व्हार्टन ने इस हादसे का बारे में फेसबुक पर लिखा- कुछ मिनटों के लिए मुझे लगा कि अब धरती पर हमारी कहानी खत्म हो गई है। हकीकत तो यह है कि अनुभवहीन लोग प्लेन उड़ा रहे थे।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड इस मामले की जांच कर रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक मंगलवार को 228 यात्रियों को ले जा रहे एयरबस A321 की लैंडिंग के दौरान फ्रंट लैंडिंग गियर का एक पहिया टूट गया।

इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, सभी यात्रियों को सुरक्षित टैक्सीवे पर उतार दिया गया और विमान को बस से टर्मिनल तक पहुंचाया गया। फ्रंटियर एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गया, किसी पैसेंजर या क्रू को कोई चोट नहीं आई। घटना की जांच की जा रही है।

पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी तस्वीर पर क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
VIDEO लैंडिंग के दौरान प्लेन का पहिया टूटा: फिर लगी आग, पैसेंजर बोलीं- ऐसा लगा अब धरती पर हमारी कहानी खत्म हो गई

भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील में हैं 19 चैप्टर – India TV Hindi Business News & Hub

भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील में हैं 19 चैप्टर – India TV Hindi Business News & Hub

अमिताभ बच्चन संग दिख रहा ये बच्चा आज है सुपरस्टार, साउथ में भी दिखा चुका दमखम – India TV Hindi Latest Entertainment News

अमिताभ बच्चन संग दिख रहा ये बच्चा आज है सुपरस्टार, साउथ में भी दिखा चुका दमखम – India TV Hindi Latest Entertainment News