[ad_1]
चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित लेजर वैली में शुक्रवार रात झूले की सीट बेल्ट टूटने से बड़ा हादसा होने से बच गया। बेल्ट टूटने से युवक सीट से नीचे गिर गया। झूला तेज रफ्तार से चलता रहा और युवक इधर-उधर टकराता रहा।
पास में बैठे उसके भाई और पिछली सीट के लोगों ने उसे पकड़ा। फिर भी झूला 360 डिग्री पर घूमता रहा। इस कारण से वह पकड़ में नहीं आया। घायल आवाजें लगाकर झूला रोकने के लिए बोलता रहा लेकिन ऑपरेटर ने नहीं सुनी। झूला रोकने के बाद युवकों ने हंगामा कर दिया।
[ad_2]
VIDEO : लेजर वैली में झूले की सीट बेल्ट टूटी: 360 डिग्री पर घूमते झूले में केबिन से टकराता रहा युवक; चंडीगढ़ में हादसा