[ad_1]
राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के 64वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. सीमा जैन व प्राचार्य साक्षी ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किया। डॉ. दर्शना प्राचार्य, कार्यक्रम कन्वीनर बसंत कुमार व स्पोर्ट्स बोर्ड सदस्यों के साथ मिलकर डॉ. सीमा जैन का स्वागत किया। मटका रेस में अंजलि प्रथम, तनुजा द्वितीय और ज्योति तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर रेस में मीनू प्रथम, स्नेहा द्वितीय व तनुजा तृतीय और शॉट पुट में अंजलि प्रथम, तनुजा द्वितीय व ईशा तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर रेस में मीनू प्रथम, स्नेहा द्वितीय व ईशा तृतीय और 100 मीटर स्टाफ इवेंट में विक्रम प्रथम, नवीन द्वितीय व कृष्ण तृतीय स्थान पर रहा। स्टाफ इवेंट महिला में वर्षा प्रथम, मनीषा द्वितीय व सुमन तृतीय स्थान पर रही। धीमी साइकिल रेस में तान्या प्रथम, कोमल द्वितीय व प्राची तृतीय स्थान पर रही। टीचिंग फीमेल स्टाफ रिले रेस में नीरज, रेणु, अंकिता व नीरज प्रथम, प्रीति, मोनिका, संगीता व मनु द्वितीय और रेणु, शालू, मोनिका व किरण तृतीय स्थान पर रही।
[ad_2]
VIDEO : रोहतक में 64वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, मटका दौड़ में अंजली प्रथम