[ad_1]
पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार से दो दिवसीय 90वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने व खेल की महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि खेल से हम कैसे अपने शरीर व भविष्य को अच्छा बना सकते हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में तनुज (प्रथम), साहिल (द्वितीय) और मनीष (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में ऊंची कूद में मनीष (प्रथम), अमन (द्वितीय) और मनीष (तृतीय) स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में लंबी कूद में मनीष (प्रथम), मोहित (द्वितीय) और अमन (तृतीय) स्थान पर रहे। महिला वर्ग में लंबी कूद में काफी (प्रथम), श्वेता रानी (द्वितीय) और श्वेता (तृतीय) स्थान पर रही। महिला वर्ग में चक्का फेंक में तनु (प्रथम), श्वेता (द्वितीय) और नैंसी (तृतीय) स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में चक्का फेंक में मनीष (प्रथम), प्रीत गोयत (द्वितीय) और मंदीप (तृतीय) स्थान पर रहे। 1500 मीटर पुरुष वर्ग में अमन (प्रथम), मोहित (द्वितीय) और महेश (तृतीय) स्थान पर रहे। 5000 मीटर पुरुष वर्ग में अमन (प्रथम), मोहित (द्वितीय) और सुमित (तृतीय) स्थान पर रहे।
[ad_2]
VIDEO : रोहतक में 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में तनुज ने पहला स्थान प्राप्त किया