[ad_1]
खाद, बीज एवं दवाई विक्रेता संगठन ने शुक्रवार को कोर्ट रोड स्थित एक होटल में बैठक आयोजित की। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और डीआरओ कनब लाकड़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठन के प्रधान संजय मित्तल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बीज और दवा विक्रेताओं के लिए लागू किए गए नए कानून से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इस कानून के चलते कई कंपनियों ने हरियाणा में माल सप्लाई करने से इनकार कर दिया है।
संजय मित्तल ने कहा कि यदि सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तो संगठन इसे लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगा। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकालने की अपील की।
[ad_2]
VIDEO : रोहतक में बीज व दवा विक्रेताओं के लिए बने कानून का विरोध प्रदर्शन