[ad_1]
पेयजल सप्लाई और सीवरेज की समस्या शहर के कई स्थानों पर बनी हुई है। रामगोपाल कॉलोनी में कई दिन से साफ पानी की सप्लाई न होने से लोगों में राेष दिखाई दिया। रविवार को कॉलोनी वासियाें ने जिला उपायुक्त के पास पहुंचकर पानी की शिकायत की। लेकिन उपायुक्त न होने से बगैर मिले लौटे। वहीं, काॅलोनी में पहुंचकर भी स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया और जल्द पानी सप्लाई के समाधान की अपील की।
[ad_2]
VIDEO : रोहतक में घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाने से प्रभावित हुई कॉलोनी की पेयजल सप्लाई व्यवस्था