[ad_1]
जिला बार चुनाव के चार पदों उप प्रधान, महासचिव, सह सचिव व लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए सोमवार को वोट डाले गए। 2729 में से 1936 वकीलों ने ईवीएम पर वोट डाला। शाम पांच बजे के तुरंत बाद आधा घंटे में मतगणना हुई, जिसमें राजकरण पंघाल अपने नजदीकी प्रत्याशी कर्ण नारंग को नौ वोट से हराकर महासचिव, अजय ओहल्याण नजदीक प्रत्याशी संदीप खत्री को 44 वोट से हराकर उप प्रधान, डिंपल नजदीक प्रत्याशी साक्षी लांबा को 340 वोट से हराकर सह सचिव व अनिल कुमार दूसरे प्रत्याशी अशोक कुमार को 650 वोट से हराकर लाइब्रेरी इंचार्ज बने। जीत के बाद विजेताओं को समर्थकों ने फूल माला डाली और आतिशबाजी के साथ नृत्य किया। घरों तक समर्थक विजयी जुलूस के साथ ले गए।
[ad_2]
VIDEO : रोहतक जिला बार चुनाव, पंघाल बने महासचिव, नारंग को नौ वोट से हराया