[ad_1]

जिला बार चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन मतदाता सूची को लेकर वकीलों के बीच हंगामा हो गया। 1217 वोट कटने से नाराज वकीलों ने चुनाव अधिकारी से सवाल किया। चुनाव अधिकारी ने नियमों के तहत वोट काटने की बात कही और पुलिस बुला ली। आखिर में चुनाव अधिकारी ने कहा कि जिसकी वोट गलत कटी है, वे बार काउंसिल में अपील कर सकते हैं। जबकि निवर्तमान प्रधान ने घोषणा की है कि वीरवार तक काटी गई वोट बहाल नहीं की गई तो हाउस की बैठक बुलाकर चार सदस्यीय चुनाव कमेटी को ही निरस्त कर दिया जाएगा।

[ad_2]
VIDEO : रोहतक जिला बार चुनाव, चुनाव अधिकारी ने काटी 1217 वोट, वकीलों के बीच हंगामा