[ad_1]
महम के निंदाना गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में ग्रामीण काफी संख्या में बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। ग्रामीणों ने भागे चार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
मृतक के भाई विजेंद्र ने बताया कि 18 मार्च को उसके भाई रविंदर को घर से गांव का ही सुमित बुलाकर ले गया था और उसने अपने ही परिवार के चार अन्य लोगों के साथ मिलकर रविंदर की गला घोटकर हत्या कर दी थी।
हत्या से पहले आरोपियों ने उनके भाई रविंदर को शराब पिलाई थी। पुलिस ने केवल एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपी अभी भागे हुए हैं और उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर भागे हुए लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है।
[ad_2]
VIDEO : रोहतक के रविंद्र हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से मिले ग्रामीण