[ad_1]

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी हत्याकांड में पुलिस की जांच से असंतुष्ट हिमानी की मां सविता व भाई जतिन को भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने शनिवार को रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलवाया। सीबीआई जांच की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, चिंता मत करो, दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे।
मुख्यमंत्री को दी शिकायत में सविता ने कहा कि उसकी बेटी हिमानी वैश्य कालेज रोहतक की द्वितीय वर्ष लॉ की छात्रा थी। 28 फरवरी को उसकी हत्या कर शव सांपला के पास फेंक दिया गया। पुलिस ने सचिन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, लेकिन वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। क्योंकि उसकी बेटी की हत्या किसी बड़े षड़यंत्र के तहत की गई है। मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए। ताकि जो लोग उसकी बेटी की हत्या व हत्या की साजिश में शामिल हैं, उनको दंड मिल सके। उसके एक बेटे की 2011 में हत्या हो चुकी है। सविता ने कहा कि उसकी आर्थिक हालत भी कमजोर है। बेटा जतिन बेरोजगार है। उसे सरकारी नौकरी दी जाए।

[ad_2]
VIDEO : रोहतक के मस्तनाथ मठ में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी, हिमानी हत्याकांड को लेकर बोले…