in

VIDEO : रेवाड़ी में शराब के नशे में मामूली विवाद चलते की थी संजय की हत्या, आरोपी काबू Latest Haryana News

VIDEO : रेवाड़ी में शराब के नशे में मामूली विवाद चलते की थी संजय की हत्या, आरोपी काबू  Latest Haryana News

[ad_1]


सीआईए रेवाड़ी ने गत वर्ष अक्तूबर माह में गांव नांगल तेजू निवासी एक युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव बिरड़ निवासी यमन के रूप में हुई है।

डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने वीरवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गांव नांगल तेजू निवासी 35 वर्षीय संजय राजमिस्त्री का कार्य करता था। वह गत वर्ष 6 अक्तूबर को घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं पहुंचा। अगले दिन सुबह के समय संजय का शव नहर के पास एक मीट के खोखे के पीछे पड़ा हुआ मिला था। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू की थी।

मृतक के सिर व चेहरे पर चोटों के निशान थे। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने उसके भाई मुकेश कुमार के बयान पर थाना बावल में हत्या का मामला दर्ज किया था। जो एसपी मयंक गुप्ता ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-1 रेवाड़ी को सौंपी थी। इस मामले में सीआईए रेवाड़ी ने बुधवार को मामले में संलिप्त आरोपी जिला झज्जर के गांव बिरड़ निवासी यमन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अपने पिता के साथ गांव नांगल उगरा में रहता था आरोपी
आरोपी यमन अपने पिता के साथ बावल के गांव नांगल उगरा में एक किराए के मकान में रहता था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी यमन ने बताया कि शराब के नशे में किसी बात को लेकर उसका संजय से झगड़ा हो गया था। जो हाथापाई होने के बाद उसने संजय के सिर पर पत्थर व ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

[ad_2]
VIDEO : रेवाड़ी में शराब के नशे में मामूली विवाद चलते की थी संजय की हत्या, आरोपी काबू

Kuwait frees a group of jailed Americans, including contractors held on drug charges Today World News

Kuwait frees a group of jailed Americans, including contractors held on drug charges Today World News

संजय निषाद का बड़ा बयान, “जिन्हें रंग से परहेज है, वे देश छोड़कर चले जाएं” – India TV Hindi Politics & News

संजय निषाद का बड़ा बयान, “जिन्हें रंग से परहेज है, वे देश छोड़कर चले जाएं” – India TV Hindi Politics & News