[ad_1]
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में शनिवार को “आई लव रेवाड़ी” अभियान के तहत शहर के मॉडल टाउन में मेगा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। विधायक ने शहरभर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चार ई-रिक्शा को भी रवाना किया, जो विभिन्न क्षेत्रों में सफाई का संदेश फैलाएंगे।
डस्टबिन वितरित, जागरूकता अभियान तेज
मॉडल टाउन मार्केट एसोसिएशन की ओर से सभी दुकानदारों को डस्टबिन वितरित किए गए, ताकि बाजार क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सके। अभियान की शुरुआत से पहले विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं तथा शिव चौक पर भगवान भोलेनाथ की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर स्वच्छता का संकल्प लिया।
रेवाड़ी को आदर्श शहर बनाना हमारा लक्ष्य
विधायक यादव ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा सफाई अभियान है। रेवाड़ी को स्वच्छ और आदर्श शहर बनाने के लिए सभी का योगदान जरूरी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि रेवाड़ी की बदहाली के लिए जिम्मेदार लोग इस अभियान से खुश नहीं हैं, लेकिन जनता शहर की सफाई और विकास को प्राथमिकता दे रही है।
[ad_2]
VIDEO : रेवाड़ी में मेगा सफाई अभियान, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने दिलाई स्वच्छता की शपथ


