[ad_1]
रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को एडीसी अनुपम अंजलि को ज्ञापन सौंपा गया। पटवारियों ने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन किया।
एसोसिएशन के जिला प्रधान बलबीर यादव और महासचिव कुलदीप ने कहा कि बिना किसी विभागीय जांच के, केवल सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट करार दिया जा रहा है। उन्होंने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि यह न केवल प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है, बल्कि संवैधानिक प्रक्रियाओं का भी हनन है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सभी मामलों की निष्पक्ष विभागीय जांच होनी चाहिए, ताकि निर्दोष पटवारियों के साथ न्याय हो सके। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे विरोध को और तेज करेंगे।
[ad_2]
VIDEO : रेवाड़ी में पटवारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया कार्य, एडीसी को सौंपा ज्ञापन