[ad_1]
रेवाड़ी में नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के डीएसपी गजेंद्र ने बताया कि नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन अभियान के तहत पुलिस लोगों को जागरूक करेगी। गांव देवलास, बिठवाना, करनावास, सुठानी, जलियावास, हांसाका, जोनावास, ततारपुर, रामपुरा व जिला महेंद्रगढ़ के गांव भांडोर, चितलांग, ढूलाना,
खेड़ा, सुरजनवास के सरपंचों ने नशा मुक्ति के तहत शपथ ली है।
गिरीश भारद्वाज पार्षद वार्ड नंबर 15 रेवाड़ी, प्रमिला भार्गव पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 31 ने समाज को नशा मुक्त करने के लिए बैकेट चैलेंज को स्वीकार किया है। डीएसपी गजेंद्र ने बताया कि यह अभियान करीब 2 महीने तक चलाया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : रेवाड़ी में नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन अभियान चलाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक