[ad_1]
कस्बा धारुहेड़ा में गुरु रविदास सेवा समिति धारुहेड़ा की ओर से सोहना रोड़ स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में संत शिरोमणी गुरु रविदास की 648वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शिरकत की तथा शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका धारुहेड़ा के चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने की।
समारोह में पहुंचने पर समिति प्रधान सुंदरलाल बुराहडिया की अगुवाई में समिति पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने विधायक लक्ष्मण यादव का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधायक ने सर्वप्रथम बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तथा संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर समिति की ओर से आयोजित शोभा यात्रा को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें संत रविदास की मूर्ति समेत अनेकों कलाकारों की झांकियों को प्रदर्शित किया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में यात्रा में हिस्सा लिया। समिति पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को संत रविदास का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजीत कोसलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष अतर सिंह पांचाल, मनोज सैनी, अशोक कोसलिया, रामनिवास प्रजापति, इंद्रपाल मुकदम, कार्तिक सरपंच, प्रेम सरपंच, त्रिलोकचंद धारीवाल, रीना, सावन, डीएम यादव, जेके बंसल, यशपाल शौर्य, चाप सिंह शौर्य समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं समिति सदस्य व लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
VIDEO : रेवाड़ी में गुरु रविदास की जयंती पर शोभा यात्रा को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


