[ad_1]
बावल स्थित दिल्ली जयपुर हाईवे पर सावन पुल के नजदीक बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान राजस्थान के जिला अवसर के गांव जखराना कला निवासी अनूप कुमार (37) के रूप में हुई है। रहागीरों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। कुछ समय बाद पुलिस की टीम भी पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक की स्पीड काफी अधिक थी। अनूप भी ट्रक चालक की साइड से ही आ रहा था। इस दौरान अचानक से ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। ट्रक चालक बाइक सवार को रोंदते हुए आगे निकल गया। अनुप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस टीम का कहना है कि मामले में भी जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : रेवाड़ी के बावल में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत


