in

VIDEO : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने की अधिकारियों संग बैठक Latest Haryana News

VIDEO : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने की अधिकारियों संग बैठक Latest Haryana News



करनाल में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की और कहा कि अल्पसंख्यकों की शिक्षा और सुरक्षा जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं पर आयोग विशेष ध्यान दे रहा है।

लालपुरा ने बताया कि कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन उनकी जानकारी समाज के हर वर्ग तक नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने की अपील की।

कनाडा में खालिस्तान गतिविधियों पर जवाब
कनाडा में खालिस्तान से जुड़ी गतिविधियों के सवाल पर उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान में तो खाली स्थान कहीं है नहीं।” उन्होंने कहा कि यह मुद्दा कनाडा सरकार से जुड़ा हुआ है और वही इसका उत्तर दे सकती है। पन्नू जैसे व्यक्तियों द्वारा दी जाने वाली धमकियों पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सिख धर्म सभी धर्मों और गुरुओं का सम्मान करता है। जो इस मूल भावना का पालन नहीं करता, वह सिख नहीं हो सकता।

शामगढ़ कार्यक्रम में लिया हिस्सा
लालपुरा ने बताया कि वह शामगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और समाजसेवियों से संवाद कर योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिले में चल रही योजनाएं सही दिशा में हैं और अल्पसंख्यक समुदाय इनसे लाभान्वित हो रहा है।

अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं
लालपुरा ने स्पष्ट किया कि अल्पसंख्यकों की श्रेणी में इस्लाम, क्रिश्चियन, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय आते हैं। इन समुदायों के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना प्राथमिकता है।


VIDEO : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने की अधिकारियों संग बैठक

Ambala News: निगम आयुक्त के निरीक्षण बेअसर Latest Haryana News

Ambala News: निगम आयुक्त के निरीक्षण बेअसर Latest Haryana News

Kurukshetra News: हारे का तू है सहारा सांवरे…पर झूमे श्याम प्रेमी Latest Haryana News

Kurukshetra News: हारे का तू है सहारा सांवरे…पर झूमे श्याम प्रेमी Latest Haryana News