[ad_1]
अमर उजाला की युद्ध, नशे के विरुद्ध… मुहिम से अब हर वर्ग के लोग जुड़ने लगे हैं। अभियान से प्रेरित होकर रविवार को तिवाला गांव के पुस्तकालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मास्टर सुनील कुमार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने गांव और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया और अमर उजाला की मुहिम का सराहा। गांव के मौजिज लोगों ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एकजुट होकर ही नशा के खिलाफ जंग जीती जा सकती है। ऐसे में हर वर्ग को इस मुहिम से जुड़ना होगा। आयोजन के तहत करीब 20 युवाओं और लोगों को ने नशा के विरुद्ध हर स्तर पर जंग लड़ने का संकल्प लिया। वहीं, मास्टर सुनील तिवाला ने नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में युवाओं को जानकारी दी। युवाओं ने कहा कि वो नशा से कोसों दूर हैं और भविष्य में भी कभी नशा नहीं करेंगे।
[ad_2]
VIDEO : युवाओं का संकल्प, गांव और समाज को बनाएंगे नशा मुक्त…