[ad_1]
सरकारी स्कूलों में कक्षा बाल वाटिका से लेकर पांचवीं तक के विद्यार्थियों की सोमवार से परीक्षाएं शुरू हो गई। लेकिन परीक्षा में प्रश्र पत्रों को लेकर शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है। मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों में हिंदी माध्यम में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी अंग्रेजी माध्यम में प्रश्र पत्र जारी कर दिए गए। इसके अलावा अन्य स्कूलों में भी हिंदी माध्यम के प्रश्र पत्र कम पहुंचे। इसके चलते कई जगहों पर परीक्षा रद कर दी गई।शिक्षकों ने मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्रोई के संज्ञान में लाया और कहा कि हिंदी माध्यम के विद्यार्थी कैसे अंग्रेजी माध्यम के प्रश्र पत्र से परीक्षा दे पाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि जिन स्कूलों में हिंदी माध्यम के प्रश्र पत्र नहीं पहुंचे वह पास के स्कूल से फोटो स्टेट करवा सकते है। इसके अलावा संबंधित पेपर मंगलवार को भी ले सकते है। फोटो स्टेट का खर्चा किसी फंड से किया जा सकता है।

[ad_2]