मुख्यमंत्री नायब सैनी का आज दौरे के दौरान खास अंदाज भी दिखाई दिया। वे ठहाके लगाते रहे और कांग्रेस को घेरते रहे। उन्होंने चुनाव के दौरान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अफवाह फैला दी थी कि नायब सैनी हार रहे हैं, ये सीएम कैसे बन सकते हैं। लेकिन लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया और अपने क्षेत्र को सीएम सीटी बनाया। इससे पहले हरियाणा के दूसरे हिस्सों के ही सीएम बनते रहे और उधर ही विकास कार्य करवाए जाते रहे। अब इस क्षेत्र में भी विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
VIDEO : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ठहाके लगाते हुए कांग्रेस को घेरा