in

VIDEO : महेंद्रगढ़ से जैतपुर धाम के लिए 251 श्रद्धालु निशान यात्रा पर रवाना haryanacircle.com

VIDEO : महेंद्रगढ़ से जैतपुर धाम के लिए 251 श्रद्धालु निशान यात्रा पर रवाना  haryanacircle.com

[ad_1]


श्री श्याम प्रेम मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से बाबा श्याम की 27वीं विशाल पैदल निशान यात्रा निकाली गई। मंडल के सदस्य सुनील शर्मा व बिशन दयाल ने बताया कि श्याम भक्त विनोद शर्मा के सानिध्य में रविवार को प्राचीन शिव मंदिर नजदीक बड़ा दरवाजा महेंद्रगढ़ से चलकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री श्याम मंदिर जैतपुर धाम के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि श्री श्याम प्रेम मंडल की ओर से शहर के बड़ा बाजार से निशान यात्रा शुरू होकर चौक मोहल्ला, सराफा बाजार, भगवान परशुराम चौक, मसानी चौक, सिनेमा रोड, बालाजी चौक, शंकर मार्केट, सब्जी मंडी रोड,11हट्टा बाजार होते हुए जैतपुर धाम के लिए 251 महिला पुरुष रवाना हुए। उन्होंने बताया कि सोमवार को फाल्गुन एकादशी के अवसर पर जैतपुर धाम में विनोद शर्मा के पावन सानिध्य में बाबा का विशाल भंडारा व जागरण किया जाएगा। इस मौके पर अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर श्री श्याम परिवार सेवा समिति महेंद्रगढ़ की ओर से जैतपुर धाम के लिए पहली ध्वजा यात्रा निकाली गई।
श्याम भक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि श्री श्याम परिवार सेवा समिति की ओर से पहली बार महेंद्रगढ़ से जयपुर धाम के लिए 151 निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा शहर के अंबेडकर चौक स्थित बालाजी मंदिर से शुरू होकर विश्वकर्मा चौक, बालाजी चौक, शंकर मार्केट, सब्जी मंडी रोड, भगवान परशुराम चौक, मसानी चौक, सिनेमा रोड, बालाजी चौक, 11 हाटा बाजार से होते हुए जैतपुर धाम के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक से तीन बसें खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। श्याम भक्तों के लिए खाने पीने की व्यवस्था बस में की गई है। 14 मार्च को गौशाला रोड मैरिज पैलेस में तीन दिवसीय जागरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से बाबा का गुणगान किया जाएगा।

[ad_2]
VIDEO : महेंद्रगढ़ से जैतपुर धाम के लिए 251 श्रद्धालु निशान यात्रा पर रवाना

Tahawwur Hussain Rana: In the terror web Today World News

Tahawwur Hussain Rana: In the terror web Today World News

Karnal News: डेयरी फार्मिंग और जैविक खाद का दिया प्रशिक्षण Latest Haryana News

Karnal News: डेयरी फार्मिंग और जैविक खाद का दिया प्रशिक्षण Latest Haryana News