[ad_1]

शहर के गोशाला रोड पर होली की जगह निर्धारित करने को लेकर कृष्णा कालोनीवासियों व दुकानदारों में दो घंटे जमकर हंगामा हुआ। हर वर्ष कृष्णा कॉलोनी के लोग गोशाला रोड पर निर्धारित स्थान पर ईंधन डालकर होली बनाते हैं। लेकिन इस बार एक मकान का काम चल रहा था। मकान का लेंटर डालने के लिए काठ बी बल्लियां लगाई हुई थी। जब कालोनी के लोग होली बनाने लगे तो मकान मालिक ने काठ की बल्लियों में आग लगने का हवाला देते हुए स्थान बदलने को कहा।
होली का स्थान बदलने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। मकान मालिक व आसपास के दुकानदारों व कॉलोनीवासी लोगों की भीड़ जुट गई। दो घंटे चले हंगामे के बाद पुराने स्थान पर ही होलिका बनाई गई। होलिका बनाते ही महिलाओं की टोलियों ने पूजन भी आरंभ कर दिया।
[ad_2]
VIDEO : महेंद्रगढ़ में होली बनाने को लेकर दो घंटे हुआ हंगामा, बाद में बनी सहमति