
[ad_1]
यादव सभा महेंद्रगढ़ में मंगलवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की चुनावी बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में संगठन की जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रांतीय पदाधिकारियों की देखरेख में मुख्य मांगों पर विचार-विमर्श करेंगे।
प्रांतीय संगठनकर्ता महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी के त्रिवार्षिक चुनावों को पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही जिला कार्यकारिणी के गठन के बाद लंबे समय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चली आ रही मांगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगें कैशलेस मेडिकल सुविधा, 60, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 5, 10 व 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कराना, मेडिकल अलांउस तीन हजार रुपये देने, कोरोना के समय का लंबित चल रहा 18 माह का एरियर देना सहित अन्य मांगों पर विचार-विमर्श कर आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही प्रदेश सरकार के विरुद्ध आगामी आंदोलन की योजना पर भी मंथन किया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : महेंद्रगढ़ में सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए बैठक शुरू