[ad_1]


महेंद्रगढ़ के डुलाना रोड स्थित बुचियावाली गोशाला परिसर में सालासर बालाजी मंदिर की तर्ज पर बालाजी भव्य मंदिर तैयार हो चुका है। श्री हनुमान जयंती पर मंदिर के उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर के निर्माण में राजस्थान के मकराना से लाए गए पत्थरों का प्रयोग कर इसकी भव्यता और स्थायित्व को बढ़ाएंगे।
हनुमान जयंती पर इस भव्य मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। मंदिर निर्माण में करीब 30 लाख रुपये की लागत आई है। श्री बालाजी जनसेवक मंडल प्रधान प्रवीन दिवान ने बताया कि मंदिर के उद्घाटन के बाद श्रद्धालु इसका दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में सालासर वाले बालाजी की तर्ज पर ही भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। शुक्रवार को पूरे शहर में मूर्ति परिक्रमा कराई जाएगी। बता दें कि श्री गोशाला बुचियावाली में हनुमान जी बड़ी मूर्ति पहले लगी हुई है।
साथ ही शनि व खाटूश्याम के मंदिर के अतिरिक्त राधा कृष्ण व भगवान शंकर का भी मंदिर बना हुआ है। जबकि जीण माता के मंदिर का निर्माण भी चल रहा है। एक ही जगह कई देवी-देवताओं के मंदिरों के ऐसे निर्माण हो जाने से यह लोगों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है।
कमेटी सचिव महेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष सुरेश खोरीवाला ने बताया कि शुक्रवार से होने वाले दो दिवसीय धार्मिक आयोजनों के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सालासर बालाजी से अखंड ज्योत भी मंदिर में लाई जाएगी। साथ ही सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी सुभाष महाराज के सानिध्य में शहर परिक्रमा सहित अन्य प्रकार के धार्मिक आयोजन कराए जाएंगे।
[ad_2]
VIDEO : महेंद्रगढ़ में सालासर बालाजी मंदिर की तर्ज पर बना बुचियावाली गोशाला का बालाजी मंदिर