[ad_1]

श्री श्याम सेवक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से शनिवार सुबह 11 बजे जैतपुर धाम के लिए 181 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का दल ध्वजा यात्रा के लिए रवाना हुआ। श्री श्याम सेवक मंडल के संस्थापक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि शनिवार को श्री रामलीला परिषद से बाबा श्याम निशान यात्रा जेतपुर धाम के लिए रवाना की गई। डीजे पर बाबा श्याम के भजनों पर दल के महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की टोली झूमते हुए रवाना हुई।
इस बार 181 महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। निशान यात्रा शहर के श्रीरामलीला परिषद में स्थित माता संतोषी मंदिर से शुरू होकर मसानी चौक, सिनेमा रोड, बालाजी चौक, शंकर मार्केट, सब्जी मंडी रोड, भगवान परशुराम चौक, 11 हट्टा बाजार होते हुए जेतपुर धाम के लिए रवाना हुई। उसके बाद गांव कलवाड़ी विद्यालय में दाेपहर को खाना-पीना व विश्राम की व्यवस्था तथा शाम को गांव राता कलां में जलपान की व्यवस्था की गई। इस मौके पर मंडल के प्रधान रामबाबू गोयल, पंकज गौड़, अमित गुप्ता, विवेक गुप्ता, दिनेश खोरीवाला, राहुल पंसारी, हंसराज पंसारी, अमित मेहता सहित अनेक सदस्य सहयोग रहा।

[ad_2]
VIDEO : महेंद्रगढ़ में जैतपुर धाम के लिए श्रीश्याम सेवक मंडल के 181 श्रद्धालुओं का दल हुआ रवाना