हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भयानक हादसा हुआ है। महेंद्रगढ़ के झोझूकलां में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक कार ने बाइक पर जा रहे दो लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार दादा और पोता कई फुट हवा में उछलकर सड़क पर गिरे और दोनों घायल हो गए। लेकिन घायल दादा और पोते की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना बीते माह फरवरी की है, लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है।
Trending Videos
झोझूकलां के गांव पालड़ी में महेंद्रगढ़ के गांव खुडाना निवासी दक्ष तंवर और चंद्र सिंह की सड़क हादसे के दस दिन बाद मौत हो गई थी। चंद्र सिंह के बेटे सत्यबीर सिंह की शिकायत के आधार पर झोझूकलां थाना पुलिस ने कार चालक पर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बेटे सत्यबीर ने बताया कि वह खेती करता है। उसके पिता चंद्रसिंह और बेटा दक्ष तंवर 9 फरवरी को बाइक लेकर घर से गांव पालड़ी जा रहे थे। उसी दौरान जब वे पालड़ी बस स्टैंड पर पहुंचे तो पीछे से आई एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दादा-पोता घायल हो गए। इसके बाद चालक ही दोनों को लेकर दादरी अस्पताल आया और यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। उस दौरान पुलिस ने बयान दर्ज किए तो घटना बताई, लेकिन इंसानियत के नाते चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई।
इसके बाद 20 फरवरी को दक्ष की तबीयत खराब हुई और चिकित्सकों ने उसे मृ़त घोषित कर दिया। वहीं, अगले दिन 21 फरवरी को ही उसके पिता की हालत अधिक खराब हो गई और उसे भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसके चचेरे भाई ने अज्ञात वाहन चालक पर कार्रवाई की शिकायत दर्ज कराई। अब उन्होंने बस स्टैंड से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Video: महेंद्रगढ़ में कार ने बाइक सवार दादा-पोते को उड़ाया, कई फीट हवा में उछल कर गिरे, इलाज के दौरान दोनों की मौत