in

VIDEO : महेंद्रगढ़ में कपड़े के शोरूम व मेडिकल के ताले तोड़ 20 लाख का सामान व नकदी चोरी haryanacircle.com

VIDEO : महेंद्रगढ़ में कपड़े के शोरूम व मेडिकल के ताले तोड़ 20 लाख का सामान व नकदी चोरी  haryanacircle.com

[ad_1]


#

महेंद्रगढ़ के परशुराम चौक पर चोरों ने देर रात दो दुकानों के शटर के ताले तोड़कर लाखों का सामान और नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक मेडिकल स्टोर और कपड़े के शोरूम दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने लगभग 20 लाख रुपये कीमत के सामान और नकदी चोरी की। सुबह करीब पांच बजे दुकानदारों को सूचना मिली कि उनकी दुकानों के शटर टूटे हुए हैं।

मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज में चोर लोहे की रॉड और लकड़ी की बल्ली की मदद से शटर तोड़ते हुए नजर आए।

कपड़ा शोरूम के मालिक शिवरतन मेहता ने बताया कि उनका शोरूम भगवान परशुराम चौक पर स्थित है, जिसका नाम बिशनदयाल विजय कुमार है। उन्होंने बताया कि रात में अपनी दुकान अच्छी तरह बंद की थी, लेकिन सुबह किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि दुकान का शटर ऊपर उठा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। वहीं, मेडिकल स्टोर के मालिक सुनील गोयल ने बताया कि उनकी भी दुकान भगवान परशुराम चौक पर स्थित है।

उन्हें सुबह सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर भी टूटा हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान का एक साइड का शटर उठा हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की फीस के लिए दुकान में करीब तीन लाख रुपये और कुछ जेवरात रखे हुए थे, जो अब गायब हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।

[ad_2]
VIDEO : महेंद्रगढ़ में कपड़े के शोरूम व मेडिकल के ताले तोड़ 20 लाख का सामान व नकदी चोरी

#
#
Premier League | Liverpool beats Everton to restore 12-point lead Today Sports News

Premier League | Liverpool beats Everton to restore 12-point lead Today Sports News

सुपरवुमन हैं चंडीगढ़ की महिलाएं: घर और परिवार की उठा रही ज्यादा जिम्मेदारी, पुरुष इस काम में बहुत पीछे Chandigarh News Updates

सुपरवुमन हैं चंडीगढ़ की महिलाएं: घर और परिवार की उठा रही ज्यादा जिम्मेदारी, पुरुष इस काम में बहुत पीछे Chandigarh News Updates