
[ad_1]
नगरपालिका कनीना के प्रधान पद के लिए डॉ. रिंपी कुमारी ने 3138 मत प्राप्त कर अपनी प्रतिद्विवंदी सुमन चौधरी को 566 मतों से हराया। सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के महज दो घंटे बाद ही चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए। कनीना नगर पालिका में किसी भी राजनीतिक दल ने अपने सिंबल पर कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारा था। दो बार नगरपालिका कनीना के प्रधान रहे राजेंद्र लोढा की पुत्रवधु डॉ. रिंपी कुमारी को प्रधानी सौंपी है।
रिंपी कुमारी ने कुल 3138 वोट प्राप्त किए जबकि उनकी प्रतिद्विवंदी सुमन चौधरी को 2572 मत मिले। वही 14 वार्डों के नतीजे भी आ गए हैं। वार्ड नंबर एक से मंजू, दो से दीपक चौधरी, तीन से ऊषा, चार से रेखा, पांच से राजकुमार को पार्षद चुना गया है। वहीं वार्ड नंबर छह से राकेश, सात से राजेश देवी, आठ से पूजा, नौ से नितेश, दस से योगेश विजेता रहे। वार्ड नंबर 11 से होशियार, 12 से सुमन, 13 से सुबे सिंह व वार्ड नंबर 14 से राजेंद्र सिंह विजय रहे है।
[ad_2]
VIDEO : महेंद्रगढ़ में कनीनावासियों ने डॉ. रिंपी कुमारी के हाथ में सौंपी चौधर, 566 मतों से रही विजेता