[ad_1]


शहर में पक्के अवैध अतिक्रमण पर बुधवार को नगरपालिका का बुलडोजर चला। इस दौरान शहर के अग्रसेन चौक के नजदीक आठ दुकानों के सामने बनाए गए चबूतरों को हटाया गया। पिछले एक माह से लगातार नगरपालिका की ओर से कभी मुनादी तो कभी दुकानदारों को नोटिस देकर अवैध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाना तो दूर इस ओर कोई ध्यान न देकर नियमित रूप से दुकानदारी में व्यस्त रहे।
बुधवार शाम करीब पांच बजे जब नगरपालिका अधिकारी बुलडोजर के साथ पहुंचे तो दुकानदारों ने भी अपने शटर डाउन कर दिए। इस अभियान के दौरान टीम के साथ कुछ दुकानदारों की कहासुनी भी हुई लेकिन इसकी परवाह न करते हुए बुलडोजर की स्पीड बढ़ाने के आदेश दिए। चबूतरे तोड़े जाने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया तथा मौके पर भीड़ जमा हो गई।

[ad_2]
VIDEO : महेंद्रगढ़ में अवैध अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का बुलडोजर, चबूतरे हटाए