[ad_1]

शहर निवासी फर्नीचर शॉप संचालक ने एक कांग्रेस महिला नेता पर धमकी देने और दुकान पर लोग भेजकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एक शिकायत भी शहर थाना पुलिस को सबूत के साथ सौंपी गई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, शिकायतकर्ता और महिला नेता के बीच फोन पर हुई बातचीत की एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड-8 निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसकी भवानी फर्नीचर नाम से दुकान है। दो दिसंबर को वो दुकान में मौजूद था और दोपहर करीब डेढ़ बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर वहां पहुंचा। उसके पीछे10-12 लोग और दुकान में आ गए और गेट बंद कर लिया। सुनील के अनुसार जब वो गेट खोलने के लिए चला तो उसके साथ मारपीट की गई। जब उसका वर्कर बीच में आया तो पिस्तौल दिखाकर उसे डराया गया और बेहोशी का इंजेक्शन लगाने तक की बात कही गई। शिकायतकर्ता के अनुसार मारपीट करते हुए हमलावरों ने एक कांग्रेस महिला नेता का नाम लिया और 10 लाख रुपये वापस न लौटाना मारपीट का कारण बताया।
[ad_2]
VIDEO : महिला कांग्रेस नेता पर धमकी देकर पीटवाने का आरोप