[ad_1]
हरियाणा के जींद से महाकुंभ में स्नान के लिए गए परिवार के लोग भी भगदड़ का फंस गए। इस भगदड़ में कुचले जाने से महिला की मौत हो गई। जींद के गांव राजपुरा से परिवार के साथ गए नरेंद्र ने दिल दहला देने वाली आपबीती बताई। इस हादसे में महिला रामपति की मौत हुई है। वीरवार को उनका संस्कार कर दिया गया।
नरेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी, बहन और गांव के ही लोगों के साथ महाकुंभ में गया था। उन्हें रात को ही हादसे का आभास हो गया था। इससे बचने के लिए वह 200 फीट तक वापस भी चले, लेकिन अचानक भीड़ में भगदड़ मच गई और वह सभी कुचले गए। इसमें नरेंद्र समेत छह बेहोश हो गए और महिला रामपति की मौत हो गई। लगभग 40 मिनट की भगदड़ ने महाकुंभ में चीख मच गई।
[ad_2]