[ad_1]
गांव बड़ोपल में एक मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा दो अन्य मंदिरों में ताले टूटे हुए मिले है। मामले में गुरु जम्भेश्वर मंदिर कमेटी के सदस्य राहुल की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत में राहुल ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को श्याम मंदिर में जागरण चल रहा था जो कि रात को साढ़े 12 बजे खत्म हुआ। इसके बाद सभी अपने घरों में चले गए। एक जनवरी की सुबह जब मंदिर पुजारी आया तो उसने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। दानपात्र भी टूटा हुआ मिला। जिसमें करीब दो हजार रुपये की नकदी थी। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके अलावा हनुमान मंदिर व गुरू जम्भेश्वर मंदिर के भी ताले टूटे हुए मिले है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]