in

VIDEO: भूकंप से हिल रही थी अस्पताल की बिल्डिंग, नवजात बच्चों की ‘खुदा’ बनीं नर्स – India TV Hindi Today World News

VIDEO: भूकंप से हिल रही थी अस्पताल की बिल्डिंग, नवजात बच्चों की ‘खुदा’ बनीं नर्स – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
भूकंप से हिली अस्पताल की बिल्डिंग

म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अबतक कम से कम 1,644 लोगों की मौत हो गई है और 3,400 से ज़्यादा लोग घायल हैं। भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स भी जारी हैं, रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से चारों तरफ तबाही का मंजर देखा जा रहा है। वहीं, शुक्रवार को म्यांमार में आए भूकंप के झटके थाईलैंड, चीन, भारत, वियतनाम और बांग्लादेश समेत कई पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए। तबाही के बीच, चीन के युन्नान में एक अस्पताल के CCTV फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें दो प्रसूति वार्ड की नर्स  नवजात शिशुओं की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में एक वार्ड दिख रहा है, जिसमें जब भूकंप आया तो उस वक्त शिशुओं को ले जाने वाले पालने भरे हुए हैं और भूकंप के झटकों के कारण पहिएदार बिस्तर कमरे में अनियंत्रित रूप से लुढ़कते दिख रहे हैं। भूकंप से अस्पताल की दीवार हिल रही है और बच्चों के पालने के पास मौजूद एक नर्स, जो फर्श पर एक बच्चे को गोद में लिए बैठी थी, उसने एक पालना को पकड़ रखा है ताकि वह उछल न जाए। तो वहीं पास में खड़ी दूसरी नर्स ने तुरंत दो पालनों को अपने हाथों से जोर से पकड़ रखा है जो भूकंप से लगातार हिल रहे हैं।

देखें वीडियो

नर्सों ने बच्चों को बचा लिया

इतना ही नहीं, जैसे-जैसे भूकंप तेज़ होता गया, एक पानी का फिल्टर भी हिलने लगा, जिससे पूरे फर्श पर पानी फैल गया। नर्सों ने गीले फर्श पर अपना संतुलन बनाए रखने के लिए बच्चों को बचाने का संघर्ष जारी रखा और शिशुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया। पहली नर्स, जो झटकों के बल पर फर्श पर घसीटी जा रही थी, ने शिशु को कसकर पकड़ लिया और अपने दूसरे हाथ से पालने को एक-दूसरे से टकराने से रोकने की कोशिश की।

 

 

Latest World News



[ad_2]
VIDEO: भूकंप से हिल रही थी अस्पताल की बिल्डिंग, नवजात बच्चों की ‘खुदा’ बनीं नर्स – India TV Hindi

पतंजलि ने आयुर्वेद को आधुनिक दुनिया से जोड़ा, प्राकृतिक चिकित्सा को कैसे बनाया मजबूत? Health Updates

पतंजलि ने आयुर्वेद को आधुनिक दुनिया से जोड़ा, प्राकृतिक चिकित्सा को कैसे बनाया मजबूत? Health Updates

ट्रंप ने बताई स्त्री की नई परिभाषा, कहा-“महिला वो है जो पुरुषों को सफलता का एक भी मौका नहीं देती” – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने बताई स्त्री की नई परिभाषा, कहा-“महिला वो है जो पुरुषों को सफलता का एक भी मौका नहीं देती” – India TV Hindi Today World News