[ad_1]
भिवानी से पानीपत में बीमा सखी योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। कार्यक्रम में जिले से स्वयं सहायता समूह की महिला को लेकर जाने के लिए रोडवेज बसों को लगाया गया था। जिसके कारण जिले में रोडवेज बस सेवा प्रभावित रही। यात्रियों को धक्क-मुक्की करते हुए सफर करना पड़ा। किसी भी ग्रामीण रूट पर यात्रियों को बस सेवा नहीं मिल पाई।
जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही, शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को बसों के लिए दो से तीन घंटे का इंतजार करना पड़ा। वहीं लड़कियों को बसों के पायदानों में खड़े होकर सफर करना पड़ा। जिले से 151 बसे पानीपत जाने के बाद केवल 72 बसें ही ऑन रूट रही। दिल्ली रूट पर केवल एसी बसों को संचालन हुआ।
जिसके कारण यात्रियों को साधारण बसों की बजाय ज्यादा किराया भरकर सफर करना पड़ा। जिससे यात्रियों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। सोमवार देर सायं तक बसें डिपो में आएंगी। जिसके बाद मंगलवार से परिवहन व्यवस्था पटरी पर आएगी।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पानीपत भेजी बसें, ग्रामीण रूट रहे बंद