[ad_1]
जिला यातायात पुलिस ने सड़क हादसों में कमी लाने और सड़क हादसों में घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान जिला यातायात पुलिस थाना प्रबंधक सुरेश कुमार की अगुवाई में टीम ने मुख्य रास्तों पर भी रंबल स्ट्रीप लगाए। इस दौरान लोगों को भी केंद्र सरकार की डेढ़ लाख तक सड़क हादसों में घायल होने पर कैशलैस सुविधा के बारे में जागरूक किया।
जिला यातायात पुलिस थाना प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि अब तक जिले भर में सड़क हादसों में 34 घायलों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उन्हें केंद्र सरकार की डेढ़ लाख रुपये तक कैशलैश इलाज की सुविधा का लाभ दिलाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के निर्देश पर मुख्य मार्गों एवं दुर्घटना संभावित मोड़ों पर रंबल स्ट्रीप लगाने का काम भी किया जा रहा है। जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। इस दौरान टीम ने संबंधित विभागीय कर्मचारियों की मदद से रंबल स्ट्रीप लगवाई। टीम ने डीसी कॉलोनी मोड, बासिया भवन के सामने, सेक्टर 13 मोड व राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में रंबल स्ट्रीप लगाई हैं।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी यातायात पुलिस ने लगाए मुख्य रास्तों पर रंबल स्ट्रीप