[ad_1]
भिवानी में मंगलवार को मिशन बुनियाद के तहत जिले में खंड स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा सुबह 11:30 से 1:30 तक आयोजित करवाई गई। परीक्षा के लिए भिवानी, बहल, बवानीखेड़ा, कैरू, लोहारू, सिवानी व तोशाम में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 3079 विद्यार्थियों में से 2674 ने परीक्षा दी। वहीं 395 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। खंड स्तरीय परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी ही जिला स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में हिस्सा ले पाएंगे।
दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग प्रत्येक वर्ष मिशन बुनियाद के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत छात्रों को विभिन्न तरह सुविधाएं दी जाती है। इसमें चयनित होने वाले बच्चों का पूरा खर्च प्रदेश सरकार उठाती है और इनकी कक्षाएं कुरुक्षेत्र में लगाई जाती हैं। मिशन बुनियाद योजना का लाभ नौवीं से 12वीं कक्षा तक मिलता है।
इसके तहत छात्रों को एनडीए, एनटीएसई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। मिशन बुनियाद के लिए खंड स्तर पर मंगलवार को पहले स्तर की परीक्षा आयोजित की गई। जिसका विभाग द्वारा 20 जनवरी को परिणाम जारी किया जाएगा। खंड स्तर पर परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में हिस्सा लेंगे।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में 2674 विद्यार्थियों ने दी मिशन बुनियाद के तहत आयोजित हुई खंड स्तरीय परीक्षा