[ad_1]
दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709ई पर गांव निनान में जिला यातायात पुलिस की तरफ से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया वहीं भविष्य में बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन नहीं चलाने की भी चेतावनी दी। इस दौरान सुरक्षित सड़क यातायात के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर जिला यातायात पुलिस थाना के प्रबंधक सुरेश कुमार व औद्योगिक थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि केवल चालान काटना ही हमारा मकसद नहीं है,चालकों की सुरक्षा सबसे अहम है। इसी को लेकर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट देकर उन्हें यातायात नियमों के प्रति सजग किया गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गाड़ी में सीट बेल्ट व बाइक पर हेलमेट लगाकर व गाड़ी को लेन में चलाए। साथ ही नियमों की अनुपालना करते हुए सड़क सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में सड़क पर वाहन दौड़ाने वाले लोगों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ