[ad_1]
कस्बा बवानीखेड़ा में जमालपुर-बवानीखेड़ा मार्ग पर रेलवे लाइन के पास रविवार को एक मारुति स्विफ्ट व एक्टिवा स्कूटी की टक्कर हो गई। जिसमें एक्टिवा चालक सहित एक 10 वर्षीय बच्चा व दो अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का कस्बे के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने भिवानी रेफर दिया तथा एक अन्य को उसके परिजन हिसार ले गए ।
जानकारी के अनुसार मिताथल निवासी गाड़ी चालक सोनू अपने ही परिवार के 10 वर्षीय प्रतीक, मनीष व काजल व किरण को अपनी गाड़ी में लेकर हिसार परीक्षा दिलाने ले जा रहा था। जब वह जमालपुर मार्ग पर पहुंचा तो सामने कस्बा वासी तेजपाल अपनी स्कूटी लेकर अपने खेतों की ओर जा रहा था। अचानक स्कूटी को देखकर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया तथा गाड़ी स्कूटी को टक्कर मार मार्ग के पास ही खड़े पेड़ से जा टकराई। जिसके चलते 10 वर्षीय प्रतिक, मनीष व काजल को चोटें आई।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत चार घायल