[ad_1]

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर किसानों ने नारेबाजी की। किसान केंद्र सरकार के नया मंडी ड्राफ्ट लाने के विरोध में उतर आए हैं। किसान नेता कामरेड इंद्रजीत व रवि आजाद ने कहा कि सी-टू प्लस एमएसपी, कर्ज माफी, नए बिजली बिल के खिलाफ उनका आंदोलन जारी है। इसी बीच केंद्र सरकार नया मंडी ड्राफ्ट ला रही है। जिससे प्राइवेट कंपनियों को बम्पर खरीद का मौका दिया जाएगा। किसान नेताओं का आरोप है कि इससे देश का मंडी में फसल खरीद का सिस्टम बंद होगा। देश खाद्यान्न आत्मनिर्भरता में खत्म हो जाएगा। ये ड्राफ्ट तीन कृषि कानूनों का पुनर्जन्म होगा।
किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने इस मंडी ड्राफ्ट को अपनी विधानसभा में रद कर दिया है। हरियाणा सरकार भी इसे रद्द कर केंद्र सरकार को भेजे। साथ ही किसान नेताओं ने बीमा कंपनी सेमा द्वारा भिवानी व चरखी दादरी जिला में 450 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगा आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि वो अपनी इन सभी मांगों को लेकर 20 मार्च को कुरुक्षेत्र में सीएम आवास पर किसान मजदूर पंचायत कर अगले आंदोलन का फैसला नहीं लेंगे।

[ad_2]
VIDEO : भिवानी में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर दिया धरना