in

VIDEO : भिवानी में लोगों ने लगाया सीवर के मैनहोल रिपेयरिंग के कार्य में निम्न सामग्री प्रयोग का आरोप Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में लोगों ने लगाया सीवर के मैनहोल रिपेयरिंग के कार्य में निम्न सामग्री प्रयोग का आरोप Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी के हांसी गेट पर कुछ दिन पहले पेयजल लाइन लीकेज के दौरान जेसीबी से सीवरमैनहोल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे दुरुस्त कराने का काम जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने मंगलवार को शुरू कराया। इस दौरान निर्माण सामग्री को लेकर क्षेत्र के लोगों ने आपत्ति जता दी वहीं, निम्न् स्तर की ईंटों के प्रयोग का आरोप लगाया।

बतां दे कि पुराना जलघर से विजय नगर कॉलोनी की तरफ जाने वाली 12इंची मुख्य पेयजल लाइन की लीकेज को ठीक कराने के लिए काम शुरू किया था। पेयजल लाइन की लीकेज तो करीब दस दिनों में ठीक करा दी गई। इसी दौरान जेसीबी से सड़क की खुदाई के दौरान एक सीवरमैनहोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसी कार्य को कराने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने एजेंसी को काम सौंपा। मंगलवार शाम को ठेकेदार ने सीवर मैनहोल रिपेयरिंग कार्य के लिए ईंटें साइट पर डलवा दी। एडवोकेट अजय वर्मा व इलाके के दुकानदारों ने आरोप लगाया कि कार्य में निम्न स्तर की ईंटें प्रयोग की जा रही हैं, जिन्हें हाथ में लेकर आसानी से तोड़ा जा सकता है। ये ईंट लगाई जाएंगी तो कितने दिन तक टिक पाएंगे। हांसी चौक के समीप मुख्य सड़क पर रोजाना ही हैवी वाहन गुजरते हैं, जिसका दबाव ये ईंटें नहीं सह पाएंगी और फिर से सीवर धंसने का भी डर बना रहेगा। वहीं संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में भी ये मामला लाया गया।

मेरे संज्ञान में अभी इस तरह का कोई मामला नहीं है। मैं संबंधित जेई को मौके पर भेजकर इसमें कड़ा संज्ञान लूंगा। यहां पर सीवरमैनहोल रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है। ये काम दिन की बजाए रात के समय ही कराया जाएगा, क्योंकि मुख्य सड़क होने से दिन में ट्रैफिक ज्यादा रहता है। -सुरज प्रकाश जैन एसडीओ शहरी सीवरेज शाखा।

[ad_2]
VIDEO : भिवानी में लोगों ने लगाया सीवर के मैनहोल रिपेयरिंग के कार्य में निम्न सामग्री प्रयोग का आरोप

पंजाब में स्टेशनों के लिए जारी किए 5321 करोड़ रुपए:  केंद्रीय रेलवे मंत्री वैष्णव बोले-2009-2014 की तुलना में 24 गुना ज्यादा पैसा अलाट हुआ – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब में स्टेशनों के लिए जारी किए 5321 करोड़ रुपए: केंद्रीय रेलवे मंत्री वैष्णव बोले-2009-2014 की तुलना में 24 गुना ज्यादा पैसा अलाट हुआ – Jalandhar News Chandigarh News Updates

Rohtak News: बिजली कनेक्शन काटा तो बिल भरने वालों की लगी लाइन  Latest Haryana News

Rohtak News: बिजली कनेक्शन काटा तो बिल भरने वालों की लगी लाइन Latest Haryana News