[ad_1]
भिवानी के गांव फूलपुरा में प्रशासन के बुधवार को रात्रि ठहराव के दौरान भिवानी डीसी महावीर कौशिक के अंदर का कलाकार फिर जाग उठा और मंच पर माइक पकड़कर उन्होंने ठेठ हरियाणवी लहजे में पंडित लख्मीचंद की शिक्षाप्रद और आज के युवाओं को प्रेरणा देने वाली रागनी सुनाई। उन्होंने रागनी के बोल मात पिता जन्म देण कै… से शुरूआत की तो ग्रामीण भी सधे हुए कलाकार की तरह डीसी को रागनी गाता देख हैरान रह गए और खूब तालियाें की गड़गड़ाहट सुनाई दी। जरा सुनिये डीसी की रागनी…
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में रात्रि ठहराव में मंच पर माइक पकड़कर डीसी ने सुनाई रागनी मात पिता जन्म देण कै….