in

VIDEO : भिवानी में महिला सहित तीन लोगों ने की अधिवक्ता से ठगी, सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया मामला Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में महिला सहित तीन लोगों ने की अधिवक्ता से ठगी, सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया मामला Latest Haryana News

[ad_1]

#


#

भिवानी के एक अधिवक्ता के साथ सोने के मनके बेचने के नाम पर 20 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में एक महिला सहित तीन ठगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

सिविल लाइन पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट कुलदीप ने बताया कि वह शहर के सेंट्रल पार्क में गया था। पार्क के बाहर उसे एक महिला व दो लोग मिले थे। उन तीनों ने उससे कहा कि वे मजदूरी का काम करते हैं। खुदाई के दौरान उन्हें सोने के मनके मिले हैं, जिन्हें वे उसे सस्ते दामों पर बेच सकते हैं। सैंपल के तौर पर दो से तीन मनके भी अधिवक्ता को थाम दिए। अधिवक्ता ने शुरूआत में सोचा कि कहीं कोई ठगी तो नहीं की जा रही है। इसलिए उसने मजदूरों से लिए सोने के मनके की जांच नामी आभूषण विक्रेता से कराई थी। जिसमें ये असली पाए गए थे। इसके बाद अधिवक्ता अपनी पत्नी के साथ उन तीनों से मिला और 20 लाख रुपये में सारे मनके खरीद कर लिए। इसके बाद जब वह इन सोने के मनकों को लेकर आभूषण की दुकान पर पहुंचा तो सभी नकली निकले। इस पर अधिवक्ता ने मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाना में दर्ज कराई।

वकील से 20 लाख रुपये लेकर दो किलो के नकली मनके थमाए
सिविल लाइन पुलिस थाना के एसएचओ सुमित ने बताया कि यूपी के रहने वाले बताकर एक अधिवक्ता को नकली मनके बचने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता ने शिकायततें बताया था कि पुराने मकान तोड़ने का काम करने वाले मजदूर उसे मिले थे। जिन्होंने बताया था कि पुराना मकान तोड़ते समय उन्हें वहां से सोने के मनके मिले हैं, जिन्हें वे बेचना चाहते हैं। इसी लिए उसने सैंपल के मनकों की जांच के उपरांत इन्हें खरीदा था, लेकिन करीब दो किलो वजन के नकली मनके उसे थमाकर 20 लाख रुपये ठगे गए हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज करने के बाद इस संबंध में जांच पड़ताल कर रही है। इस तरह के गिरोह हैं जो लोगों को सोना बेचने के नाम पर ठगी करते हैं।

[ad_2]
VIDEO : भिवानी में महिला सहित तीन लोगों ने की अधिवक्ता से ठगी, सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया मामला

हिमानी हत्याकांड में नया खुलासा: कत्ल कर सुबह सचिन ने किया ये काम… आधे घंटे यहां रुका भी, फिर दिल्ली भागा  Latest Haryana News

हिमानी हत्याकांड में नया खुलासा: कत्ल कर सुबह सचिन ने किया ये काम… आधे घंटे यहां रुका भी, फिर दिल्ली भागा Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक का हिमानी नरवाल हत्याकांड, आरोपी सचिन ने घर पहुंचकर बताई वारदात की पूरी कहानी  Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक का हिमानी नरवाल हत्याकांड, आरोपी सचिन ने घर पहुंचकर बताई वारदात की पूरी कहानी Latest Haryana News