[ad_1]
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त सचिव डॉ मुनीष नागपाल ने कार्यभार संभालने के बाद नकल पर नकेल कसने का बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई पेपर लीक नहीं होगा न ही नकल होगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। इसी के साथ फ्लाइंग स्क्वायर्ड का बाकायदा रूट चार्ट बनेगा। जिसके बाद ये आसपास के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आरंभ कराएंगी। प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। जिसमें बोर्ड के उप सचिव एवं सहायक सचिव स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। नोडल अधिकारियों की जिलों में नकल रोकने की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नकल में संलिप्त पाए जाने पर निलंबन नहीं बल्कि निष्कासन होगा।

[ad_2]
VIDEO : भिवानी में बोर्ड अधिकारी करेंगे सुनिश्चत नहीं होगा कोई पेपर लीक, नहीं होगी नकल