[ad_1]
भिवानी के गांव जाटूलोहारी में खेत में रखी पराली में शार्ट सर्किट से आग लग गई। ठेकेदार ने ये पराली बिक्री के लिए रखी थी। ठेकेदार को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा वहीं दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने पहुंची।
गांव जाटू लोहारी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसने किसानों से धान की पराली खरीद कर उसका सुमड़ाखेड़ा माइनर के पास भंडरण किया था। ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से एक चिंगारी ने उसके अरमानों पर पानी फेर डाला। शनिवार देर शाम को पराली में आग लग गई। राहगीरों ने इसकी सूचना उसे दी। दमकल विभाग की गाड़ियां लगभग दो घंटे पश्चात पहुंची इतनी देर में हजारों क्विंटल पराली आग की भेंट चढ़ गई। ठेकेदार ने बताया कि उसे लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी धान की पराली के भंडारण में आग