[ad_1]
भिवानी में यूरिया का नया रैक पहुंच गया है। जिसमें 50850 यूरिया बैग की आपूर्ति दी गई है। यूरिया के बैग को ढुलाई वाहनों के जरिए अधिकृत बिक्री केंद्रों तक भेजने का काम भी शुरू किया गया है। फसल बिजाई के बाद किसान अब सिंचाई के साथ यूरिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पिछले काफी अर्से से किसानों को डीएसपी को लेकर काफी किल्लत झेलनी पड़ी और खाद बिक्री केंद्रों पर भी किसानों की लंबी कतारें लगी। लेकिन यूरिया की एक माह में लगातार दूसरी खेप पहुंच गई है।
जिससे कृषि अधिकारियों का भी दावा है कि अब किसानों को यूरिया को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। भिवानी जिले में साढ़े सात लाख एकड़ भूमि पर किसान रबी सीजन की फसल बिजाई कर चुके हैं। जिसमें करीब ढाई लाख एकड़ में गेहूं और पौने तीन लाख एकड़ में सरसों की बिजाई की गई है।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में पहुंचा यूरिया का नया रैक, 50850 यूरिया बैग की हुई आपूर्ति