[ad_1]

गांव गोलागढ़ में रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त (डीसी) महावीर कौशिक ने एक बार फिर मंच संभालते हुए ग्रामीणों को पंडित लख्मीचंद की प्रसिद्ध रचना त्रिलोकी भगवान की रागनी सुनाई। डीसी के भीतर का कलाकार मंच पर अन्य कलाकारों की प्रस्तुति देखकर पुनः जाग उठा, और उन्होंने खुद माइक थामकर रागनी प्रस्तुत की।
इससे पहले भी उपायुक्त महावीर कौशिक गांव फुलपूरा में रात्रि ठहराव के दौरान रागनी गा चुके हैं, जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा था। मंच पर प्रस्तुति से पहले डीसी ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की जन्मभूमि भिवानी को नमन किया और फिर अपनी प्रेरणादायी रागनी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। डीसी की इस प्रस्तुति में हरियाणा के मशहूर लोक गायक बाली शर्मा ने भी उनका साथ दिया। जिससे माहौल और अधिक संगीतमय हो गया। ग्रामीणों ने उपायुक्त की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि लोकसंस्कृति को जीवंत रखने का यह प्रयास सराहनीय है।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में डीसी महावीर कौशिक ने फिर सुनाई पंडित लख्मीचंद की रागनी, जाग उठा कलाकार