in

VIDEO : भिवानी में ट्रेनों में गिरोह बनाकर चोरी करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में ट्रेनों में गिरोह बनाकर चोरी करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद Latest Haryana News

[ad_1]


राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर गिरोह बनाकर गहने चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाएं हरियाणा और राजस्थान की रहने वाली हैं, जिनके खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस ने 13 फरवरी को झाड़ली स्टेशन पर हुई गहने चोरी की वारदात का भी खुलासा किया है।

गिरफ्तार महिलाएं:

नंदिनी – निवासी भादौर, महेंद्रगढ़
संता – निवासी नांगला मोटूका, फरीदाबाद
टीना – निवासी रुध इकरन, भरतपुर (राजस्थान)

कैसे पकड़ी गईं?
6 फरवरी को भिवानी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री महावीर, निवासी धमाना (हांसी), के गहने चोरी हो गए थे। उन्होंने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिलाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

पहले भी कर चुकी हैं वारदातें
जीआरपी जांच में सामने आया कि ये महिलाएं गिरोह बनाकर चोरी करती थीं और ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों का सामान उड़ा लेती थीं। इनके खिलाफ दो से अधिक अन्य चोरी की घटनाएं भी दर्ज हैं।

सतर्क रहने की अपील
जीआरपी चौकी इंचार्ज एएसआई नरेश कुमारी ने यात्रियों से अपील की कि वे ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता बढ़ा रही है और इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

[ad_2]
VIDEO : भिवानी में ट्रेनों में गिरोह बनाकर चोरी करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

Hisar News: तूड़ी से ओवरलोड ट्रैैक्टर-ट्रॉलियों के चालान से व्यापारियों-चालकों में रोष, दिया धरना  Latest Haryana News

Hisar News: तूड़ी से ओवरलोड ट्रैैक्टर-ट्रॉलियों के चालान से व्यापारियों-चालकों में रोष, दिया धरना Latest Haryana News

Rohtak News: वार्ड 12 में कांग्रेस के कदम सिंह का मुकाबला सामने भाजपा के सुशील नांदल से  Latest Haryana News

Rohtak News: वार्ड 12 में कांग्रेस के कदम सिंह का मुकाबला सामने भाजपा के सुशील नांदल से Latest Haryana News