[ad_1]
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपमंडल अधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। एसडीएम डॉ अशवीर नैन तैयारियों का जायजा लेने समारोह स्थल चौ. सुरेंद्र सिंह खेल परिसर पंहुचे।
एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को उत्साह व उमंग के साथ गरिमापूर्ण माहौल में जन-सहभागिता के साथ मनाया जाएगा। समारोह के दौरान परेड, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सही से तैयारी करवाएं और कार्यक्रम राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत होने चाहिएं।
एसडीएम ने चौ. सुरेंद्र सिंह खेल परिसर पहुंचकर स्कूली बच्चों द्वारा परेड सहित की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने तैयारियों में जुटे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने समारोह स्थल पर बिजली, पानी, मेज, कुर्सियां, टेंट, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने व शहीद स्मारकों की सजावट करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश