[ad_1]
तोशाम के पंचायत घर तोशाम में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन जिला कमेटी भिवानी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गुलाब सिंह ने की। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर आरजी कर के दो आरोपियों को जमानत दिए जाने पर घोर विरोध जताया और महिला पीजीटी को पूर्ण न्याय दिलाने की मांग की।
इस मौके पर जिला प्रधान कामरेड रोहतास सिंह सैनी ने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला पीजीटी के साथ दुष्कर्म और हत्या के दो मुख्य आरोपियों संदीप घोष और अभिजीत मंडल के खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मामला स्पष्ट है कि सीबीआई ने केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार की मिलीभगत के चलते उनके खिलाफ कोई मजबूत आरोप-पत्र दाखिल नहीं किया है। यह न्याय का सरासर दुरुपयोग है। जमानत पर रिहा होने के बावजूद इन दोनों आरोपियों को निन्दनीय अपराधी के रूप में देखा जाता रहेगा।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने महिला पीजीटी को न्याय दिलाने की उठाई मांग