हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण संपदा अधिकारी कार्यालय भिवानी को सील करने के लिए मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से टीम भिवानी पहुंची। टीम सदस्यों ने सरकारी कार्यालय को सील करने की प्रक्रिया शुरू की तो वहां तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामला भिवानी निवासी एक व्यक्ति को पिछले 35 सालों से दुकान का कब्जा नहीं दिए जाने से जुड़ा था।
जबकि छह साल पहले न्यायालय भी इसका फैसला पीड़ित के हक में दे चुका था। मंगलवार को दिनभर एचएसवीपी कार्यालय को सील करने की प्रक्रिया शुरू होते ही अधिकारियों के हाथ पांव भी फूल गए और आननफानन में मुख्यालय के आधिकारियों से बातचीत कर आज ही पीड़ित को दुकान का कब्जा दिलाने की कार्रवाई शुरू किए जाने के लिए अधिकारी जुट गए।
VIDEO : भिवानी में एचएसवीपी कार्यालय को सील करने पहुंची हाई कोर्ट की टीम, कर्मचारियों में मचा हड़कंप